मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भरतवाल नगरिया चौराहा में पुरानी रंजिश के चलते आधी रात हुए हमले के मामले में पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़िता संतोषी पत्नी अमरदीप ने आरोप लगाया है कि घटना के कई दिन बीत जाने और रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी पक्ष खुलेआम घूम रहा है, जिससे पीड़ित परिवार भय और तनाव में है। संतोषी ने बताया कि 24 नवंबर की रात करीब 12:30 बजे विपक्षी पक्ष के युवक मोहल्ले में डीजे पर आपत्तिजनक गाने बजा रहे थे। शोर बढ़ने पर 112 पर कॉल की गई, जिसके बाद पुलिस ने डीजे बंद कराया। पुलिस के जाते ही विवाद बढ़ गया। आरोप है कि विपक्षी विश्वनाथ, पुरषोत्तम, विवेक, घुम, मयंक, गगन सहित उनकी महिलाएं गाली-गलौज करने लगीं। जब पीड़िता की ननद कामिनी ने उन्हें शांत रहने को कहा, तो भीड़ ने उन्हें घेरकर जमीन पर गिरा दिया और पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता की बेटी चंचल जब बचाने पहुंची, तो महिलाओं ने उसे भी बेरहमी से जमीन पर गिराकर मारा। संतोषी ने बताया कि जब वह बचाने गईं, तो विवेक सहित कई लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे उनके दो दांत टूट गए और गंभीर चोटें आईं। सबसे गंभीर स्थिति तब बनी जब उनका 15 वर्षीय पुत्र उमंग अपनी बहन को बचाने आया। आरोप है कि ध्रुव ने लोहे की सरिया से उसके सिर पर हमला किया, जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी पहले से ही धारा 326 के मुकदमे में नामजद हैं और लगातार समझौते का दबाव बना रहे हैं। गिरफ्तारी न होने से उनके हौसले बढ़ गए हैं। न्याय की मांग को लेकर पीड़िता संतोषी शुक्रवार को फिर एसपी कार्यालय पहुंचीं और आरोपी पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
https://ift.tt/FTscGbH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply