मैनपुरी नगर पालिका अध्यक्ष संगीता गुप्ता ने देर रात शहर में रेन बसेरों और अलाव की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कड़ाके की सर्दी से बचाव के लिए की गई इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान, अध्यक्ष ने पाया कि जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के प्रमुख चौराहों सहित 20 से अधिक चिन्हित स्थानों पर अलाव जल रहे थे। हालांकि, रेन बसेरों में यात्रियों की संख्या कम थी।संगीता गुप्ता ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रेन बसेरों का प्रचार-प्रसार और अधिक होना चाहिए। इससे खुले आसमान के नीचे रात बिताने वाले लोग इन सुरक्षित आश्रयों का उपयोग कर सकेंगे।उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर, नगर पालिका परिषद हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आम जनमानस को सर्दी से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था कर रही है। जिला अस्पताल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे अलाव जलने का प्रावधान है, जिसे बढ़ती सर्दी को देखते हुए सुनिश्चित किया जा रहा है।
https://ift.tt/Cnk7x6f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply