मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने नो-एंट्री जोन में पैदल बाइक ले जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक बाइक पर गाड़ी चढ़ाते हुए फरार होने लगा, लेकिन डायल–112 की टीम ने करीब पाँच किलोमीटर तक पीछा कर उसे पकड़ लिया। घटना मैनपुरी तिराहे के पास हुई। घायल युवक की पहचान फिरोजाबाद के मठसेना थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी देवेंद्र पुत्र अमर सिंह के रूप में हुई है। देवेंद्र ‘जोक टाटा सरिया’ कंपनी में कार्यरत हैं और काम के सिलसिले में कुरावली आए थे। देर शाम अपनी बाइक (UP83 BB 6524) से आवास विकास कॉलोनी, मैनपुरी स्थित अपने अस्थायी निवास लौटते समय गेलानाथ पुल के पास उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। वे बाइक को पैदल ले जा रहे थे कि तभी नो-एंट्री में घुसे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह सड़क से लगभग पाँच फीट दूर जा गिरे। सूचना मिलते ही डायल–112 की टीम सक्रिय हुई और भाग रहे ट्रक का पीछा शुरू किया। लगभग पाँच किलोमीटर की दूरी तय कर पुलिस ने ट्रक को रोककर चालक को दबोच लिया। इधर, स्थानीय लोगों की मदद से घायल देवेंद्र को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। थाना कुरावली प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/08biqEh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply