मैनपुरी जिला प्रशासन नववर्ष के आगमन को लेकर पूरी तरह सतर्क है। 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी के जश्न को शांतिपूर्ण व सुरक्षित बनाने के लिए जिले भर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। प्रमुख चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस रातभर पॉइंट्स पर मुस्तैद रहेगी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगी। होटल, रेस्टोरेंट, पार्क और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों और हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि नववर्ष को लेकर सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। लोहिया पार्क और फूलबाग जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोग बिना किसी भय के शांतिपूर्ण माहौल में नए साल का स्वागत कर सकें। एसपी साहा ने यह भी बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए 112 की सेवाएं पूरे जिले में सक्रिय रहेंगी। सभी थाना प्रभारियों को 31 दिसंबर की रात विशेष निगरानी रखने और लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षित तरीके से नववर्ष का जश्न मनाने की अपील की है।
https://ift.tt/CPsqTWK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply