मैनपुरी जनपद के थाना बिछवां क्षेत्र के जसरऊ गांव में दबंगों द्वारा कृषि भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोग उनकी कृषि भूमि पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। इस मामले में पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित सुधीर सिंह के अनुसार, उनकी कुल 12 बिस्वा जमीन पर पहले ही कब्जा कर लिया गया था। अब शेष 4 बिस्वा भूमि पर भी अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्णा, गिरीश बाबू, राजू और लक्ष्मण नामक व्यक्ति जबरन खेत में घुसकर कब्जा कर रहे हैं। जब पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया, तो कथित दबंगों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले थाना बिछवां पुलिस से की थी। हालांकि, पुलिस अवैध कब्जा रोकने में विफल रही। कोई कार्रवाई न होने के कारण पीड़ित परिवार को एसपी कार्यालय और अन्य अधिकारियों के पास न्याय की उम्मीद में जाना पड़ा। पीड़ित परिवार का कहना है कि वे पिछले लगभग एक साल से तहसील, थाना और जिला स्तर के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें अब तक कोई ठोस राहत नहीं मिल पाई है। मामला जिलाधिकारी तक पहुंचने के बाद, डीएम ने पीड़ित को निष्पक्ष जांच और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार अब प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है, ताकि उनकी जमीन से अवैध कब्जा हटाया जा सके और उन्हें न्याय मिल सके।
https://ift.tt/FYv5Edi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply