DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मैनपुरी में दंपती को लूटपाट के बाद गोली मारी:सोने-चांदी के जेवर छीने, मोबाइल नहीं दिया तो दोनों पर फायर झोंका

मैनपुरी में नए साल पर दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई। बदमाशों ने बाइक सवार दंपती से सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। इस दौरान जब बदमाश दोनों के मोबाइल छीनने लगे तो झड़प हो गई। तभी बदमाशों ने दोनों के पैर पर गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर नहर पुल के पास दोपहर करीब 2 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, दिलीप अपनी पत्नी दिव्या के साथ बाइक से मैनपुरी शहर से अपने गांव गोपालपुर लौट रहे थे। तभी नगला रमन के पास नहर की पटरी पर एक अर्टिगा कार और दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने उन्हें घेरकर रोक लिया। दिलीप के भाई अमित ने बताया- बदमाशों ने भाई और भाभी से गन प्वाइंट पर लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने भाभी के कान के कान के कुंडल, मंगलसूत्र और पायल लूट लिए। इसके बाद जब दोनों के मोबाइल छीनने लगे तो भाई ने विरोध कर दिया। कहने लगे सबकुछ ले लिया है। मोबाइल छोड़ दें। इसी बात पर बदमाशों से उनकी झड़प हो गई। जबतक भाई और भाभी कुछ समझ पाते बदमाशों ने दोनों को तमंचे से गोली मार दी। गोली दोनों के पैर में लगी है। दोनों सड़क पर गिर गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय मैनपुरी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अमित ने बताया- बदमाशों ने मैनपुरी से ही दोनों को पीछा करना शुरू कर दिया था। रास्ते में सुनसान जगह पर वारदात को अंजाम दे डाला। भाई और भाभी का एक 2 साल का बेटा है। जो अभी अपने ननिहाल में है। दिव्या बोलीं- लुटेरे कौन हैं हमें नहीं मालूम घायल दिव्या ने बताया- बदमाशों ने अचानक हमारी गाड़ी के आगे कार लगा दी। हम लोगों से मारपीट के बाद लूटपाट करने लगे। बाद में जब मोबाइल नहीं दिया तो गोली मार दी। वो लाेग कौन हैं, क्यों वारदात की है इसके बारे में हम लोगों को कुछ नहीं पता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी अरुण कुमार और सीओ सिटी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया- वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दंपती को सैफई रेफर किया गया है। —————- ये खबर भी पढ़ें निशांत हत्याकांड- सड़क पर शव रखकर हंगामा, VIDEO:कुशीनगर में मां बोली- पुलिस आरोपियों का एनकाउंटर करे या हमें गोली मार दे यूपी के कुशीनगर में निशांत सिंह की हत्या कर दी गई। आपसी रंजिश के चलते आरोपी फैजल और नौशाद ने दिन दहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने निशांत के दोस्त पर भी हमला किया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें


https://ift.tt/kBjNKSo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *