मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर देर रात हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना मामा ढाबा के सामने हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान अब्दुल (31) पुत्र मुस्तकीम निवासी समधन, थाना गुरसहायगंज, जनपद कन्नौज के रूप में हुई है। अब्दुल दिल्ली में काम करता था और अपने गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से लौट रहा था। जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर की रात करीब 1 बजे जब अब्दुल बिछवा के पास जीटी रोड पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अब्दुल मौके पर ही गिर गया और गंभीर चोटों के कारण उसकी मृत्यु हो गई। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मृतक के पिता मुस्तकीम ने बिछवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा दिल्ली से परिवार के साथ समय बिताने और रिश्तेदारी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर लौट रहा था। उन्होंने तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/T23UzSi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply