कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम मिढ़ावली खुर्द में सोमवार दोपहर एक किसान की झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। इस दौरान एक गैस सिलेंडर भी फट गया। हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई, लेकिन किसान का 40 हजार रुपये नकद, गहने और घरेलू सामान जल गया। ग्राम मिढ़ावली के राजेश पुत्र सोनपाल कश्यप अपने परिवार के साथ इस झोपड़ी में रहते थे। घटना के समय राजेश अपनी पत्नी और 12 वर्षीय बेटे के साथ खेत में काम करने गए थे। झोपड़ी में उनका 10 वर्षीय बेटा अकेला था। इसी दौरान अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचकर 10 वर्षीय बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसी बीच, झोपड़ी में रखा गैस सिलेंडर आग की लपटों में फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और कोई भी आग बुझाने के लिए झोपड़ी के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका, जिससे आग और तेजी से फैल गई। राजेश और उनकी पत्नी जब मौके पर पहुंचे, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। राजेश ने बताया कि झोपड़ी में धान बिक्री के 40 हजार रुपये नकद, कुछ गहने, कपड़े और अन्य घरेलू सामान रखा था, जो पूरी तरह नष्ट हो गया। राजेश के अनुसार, उनके पास अब पहनने के लिए कपड़े और खाने के लिए राशन तक नहीं बचा है। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल शैलेंद्र सिंह और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायना किया। पीड़ित परिवार अब प्रशासनिक मदद की उम्मीद कर रहा है।
https://ift.tt/mqK9xVo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply