मैनपुरी के शहर कोतवाली क्षेत्र के ओडेन्य पड़रिया इलाके में एक जंगली सूअर के शिकार का वीडियो सामने आया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना में वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 का उल्लंघन किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में दो व्यक्ति भाले लिए जंगली सूअर पर लगातार हमला करते दिख रहे हैं। इस दौरान कई कुत्ते भी सूअर को घेरे हुए उस पर झपट्टा मार रहे थे। सूअर घायल अवस्था में काफी देर तक तड़पता रहा। शिकारियों ने तब तक भाले से वार किए जब तक उसकी मौके पर ही मौत नहीं हो गई। बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना को किसी ग्रामीण ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया और बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस घटना की निंदा की है। यूजर अवनीश राही ने लिखा कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत यह शिकार अवैध है और वन विभाग को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अन्य यूजर्स ने भी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/urTBFoj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply