मैनपुरी में सोमवार को सर्दी का पहला प्रभाव देखा गया। सुबह से ही मैनपुरी और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, जो सुबह 11 बजे तक बना रहा। दिन में कुछ देर के लिए कोहरा छटा, लेकिन शाम होते ही पूरे शहर को फिर से घने कोहरे ने घेर लिया। इसके कारण सड़कों पर दृश्यता (विजिबिलिटी) घटकर मात्र 10 मीटर रह गई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। घने कोहरे के कारण तापमान गिरकर लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सड़कों पर वाहनों की गति धीमी रही, विशेषकर जीटी रोड पर चालकों को 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलना पड़ा। कोहरे के चलते शाम होते ही बाजारों और मुख्य सड़कों पर आवाजाही कम हो गई, और लोग जल्द ही अपने घरों में लौट गए। कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी हुईं। सोमवार को कुरावली क्षेत्र के शरिफपुर हटऊ जीटी रोड पर घने कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में एक चालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य घटना कुरावली जीटी रोड किनारे स्थित नवीन मंडी स्थल के पास हुई, जहां एक पिकअप वाहन और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों ही हादसों का मुख्य कारण घना कोहरा और कम दृश्यता बताया जा रहा है। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए देर रात पुलिस ने सड़कों और बाजारों में गश्त की। पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में सर्दी और कोहरे में और वृद्धि हो सकती है।
https://ift.tt/gi70uwQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply