मैनपुरी जिला शनिवार को घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे सामान्य जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिसंबर माह के अंत में सर्दी का प्रकोप अपने चरम पर पहुंच गया है। सुबह से ही पूरे शहर में घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण दृश्यता 5 से 10 मीटर तक सीमित हो गई। दिन में भी वाहन चालकों को अपनी मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों की हेडलाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ी। इससे यातायात की गति धीमी हो गई और सड़कों पर आवाजाही बाधित हुई। सड़क हादसों को रोकने और चौराहों पर जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात प्रभारी सुनील कुमार ने लाउडस्पीकर का सहारा लिया। उन्होंने घने कोहरे के बीच यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश जारी किए। लाउडस्पीकर के माध्यम से उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे लगातार चलते रहें और अनावश्यक रूप से सड़क पर खड़े न हों। यदि रुकना आवश्यक हो, तो वाहन के इंडिकेटर लाइट जलाकर रखें, ताकि पीछे से आने वाले वाहनों को इसकी जानकारी मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यातायात नियमों का पालन न करने पर दुर्घटनाएं हो सकती हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है।
https://ift.tt/SbnFR73
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply