मैनपुरी में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने भाजपा कार्यालय, भोगांव रोड पर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और उसका अवलोकन भी किया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर किया गया था, जिसमें एक संगोष्ठी और प्रदर्शनी शामिल थी। मंत्री जयवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करने के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, कार्यक्रम संयोजक अनूप मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सीमा चौहान, अमृता चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त भदौरिया और अनुजेश प्रताप सिंह यादव सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे। इस अवसर पर मुगल शासन के दौरान बाल वीरों की शहादत और उनके बलिदान को याद किया गया। भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश और देश में वीर बाल दिवस के रूप में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है ताकि इन बलिदानों को स्मरण किया जा सके।
https://ift.tt/lDJZB3f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply