मैनपुरी के किशनी तहसील अंतर्गत कुसमरा देहात में एक किसान की पैतृक भूमि पर अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने दबंगों पर पुलिस से मिलीभगत कर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी मैनपुरी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की मांग की है। धरमंगदपुर निवासी मान सिंह पुत्र रूपलाल शाक्य ने बताया कि कुसमरा देहात में उनकी 0.397 हेक्टेयर भूमि (गाटा संख्या 397) स्थित है, जो उनकी पैतृक संपत्ति है। पिता की मृत्यु के बाद से भूमि पर उनका वैधानिक कब्जा है और खतौनी में भी उनका नाम दर्ज है। मान सिंह इस जमीन पर बांस-बल्ली से टट्टर बनाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पीड़ित के अनुसार, 30 दिसंबर 2025 की दोपहर धरमंगदपुर निवासी गोपाल पाठक पुत्र मनोज पाठक उर्फ कल्लू और मनोज पाठक पुत्र ओमप्रकाश पाठक अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और किसान का बांस-बल्ली का सामान हटा दिया। आरोप है कि इसके बाद जेसीबी मशीन से चारदीवारी तोड़ दी गई और पुलिस चौकी कुसमरा की मौजूदगी में नई दीवार खड़ी कर टिनशेड डालते हुए जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया। मान सिंह ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और मारपीट पर उतारू हो गए। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों का इस भूमि से कोई लेना-देना नहीं है, इसके बावजूद कथित रूप से पुलिस की मिलीभगत से कब्जा कराया गया। पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी से अवैध कब्जा हटवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस प्रकरण ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://ift.tt/pDnfHhx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply