थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम जरामई में शुक्रवार शाम 16 वर्षीय किशोर शिवा पुत्र हुकुम सिंह की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब किशोर गांव के बाहर जानवर चराने गया था। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राथमिक जांच के अनुसार, गांव के ही शंकित पुत्र प्रेमसिंह और शिवम पुत्र नन्दलाल पर हत्या का आरोप है। बताया गया है कि इन दोनों ने जानवर चराते समय ही कुल्हाड़ी से किशोर पर हमला कर उसकी गर्दन काट दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक शहर, सीओ सिटी संतोष कुमार और प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने हत्या स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है, और पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रही है।
https://ift.tt/ErTVXw3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply