मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के रामनगर में सरकारी राशन की कथित कालाबाजारी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में एक ई-रिक्शा पर बोरियों में भरा सरकारी राशन लादते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंच गई है। यह वीडियो रामनगर स्थित कोटा डीलर मुरारीलाल की सरकारी राशन दुकान से संबंधित बताया जा रहा है। आरोप है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत गरीबों के लिए आवंटित सरकारी राशन को अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर भी सक्रियता बढ़ गई है। वायरल वीडियो के संबंध में कोटा डीलर मुरारीलाल ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। डीलर के अनुसार, बोरियों में गेहूं नहीं बल्कि चावल था, जिसे प्राथमिक विद्यालय रविदासपुर भेजा जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि यह राशन विद्यालय के लिए अधिकृत रूप से भेजा गया था और इसमें कोई अनियमितता नहीं है। हालांकि, डीलर के इस बयान के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया। प्राथमिक विद्यालय रविदासपुर के शिक्षक देवेश कुमार ने बताया कि न तो उनके द्वारा और न ही विद्यालय के इंचार्ज द्वारा किसी भी प्रकार का चावल मंगाया गया है। शिक्षक के इस बयान से डीलर के दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले की जांच की मांग तेज हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने पर राशन वितरण व्यवस्था से लोगों का भरोसा उठ सकता है। प्रशासन ने जांच के बाद ही सच्चाई सामने आने की बात कही है।
https://ift.tt/3tl79Pa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply