मैनपुरी पुलिस ने ग्रामीण सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर रात में अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में एसपी सिटी अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी भोगांव और प्रभारी निरीक्षक किशनी पुलिस बल के साथ देर रात ग्राम हुसैनपुर पहुंचे। यहां अलाव जलाकर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों के साथ एक खुली गोष्ठी आयोजित की गई। सर्द रात में अलाव के पास बैठकर पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों के सुझाव सुने और उन्हें जागरूक रहने की सलाह दी। एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि सर्दियों में जल्दी अंधेरा होने से चोरी और संदिग्ध गतिविधियों की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए रात के समय पुलिस और जनता का समन्वय महत्वपूर्ण है। बैठक में पुलिस ने ग्रामीणों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया। अधिकारियों ने यह भी बताया कि ग्राम सुरक्षा समितियों को दोबारा सक्रिय करने का अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। जहां समितियां बनी हुई हैं, उन्हें मजबूत किया जा रहा है, और जहां नहीं बनीं, वहां नई टीमें गठित की जा रही हैं। अधिकारियों ने ग्रामीणों से पुलिस का सहयोग करने, चौकसी बढ़ाने और रात में गांव के मुख्य रास्तों पर नजर रखने की अपील की। मैनपुरी पुलिस ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में अन्य गांवों में भी इसी तरह रात में अलाव के पास बैठकर सुरक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि हर गांव में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सके।
https://ift.tt/drU5khE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply