मैनपुरी जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाह ने सदर तहसील स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी (एडीएम) श्याम लता आनंद भी मौजूद रहीं। अधिकारियों ने वेयरहाउस में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों के रखरखाव का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। निरीक्षण के बाद, सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया और उन पर ताले लगाए गए। यह कदम आगामी चुनावों के लिए मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उठाया गया है। यह निरीक्षण निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में किया गया। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले चुनावों को लेकर आयोग द्वारा दिए जा रहे सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
https://ift.tt/j9Dk5dz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply