शहर कोतवाली क्षेत्र की आगरा गेट चौकी पर रविवार देर शाम दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। यह घटना पुलिस चौकी के अंदर हुई, जब एक बांस की बल्ली लगने को लेकर कहासुनी शुरू हुई। जानकारी के अनुसार, साबिर पुत्र सलाउद्दीन अपनी छोटी बेटी के साथ जा रहा था, तभी मोहम्मद निहाल के ई-रिक्शा पर रखी बांस की बल्ली उसकी बेटी के हाथ में लग गई। इस पर साबिर ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से 15-20 लोग इकट्ठा हो गए। मामला आगरा गेट चौकी पहुंचा, जहां पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए। पुलिस के सामने ही लात-घूंसे चले और हालात बेकाबू हो गए। पुलिसकर्मियों ने कई बार बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन मारपीट जारी रही। मौके पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के अन्य लोगों ने भी हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग करने का प्रयास किया। पुलिस और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयासों से काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका। पुलिस चौकी के अंदर हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला और अधिक चर्चा में आ गया। सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
https://ift.tt/yH3UMil
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply