आगरा कॉलेज में लॉ फैकल्टी में एडमिशन न देने पर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। वीडियो जारी कर छात्रों ने कहा कि मेरिट के अनुसार नंबर होने पर भी एडमिशन देने से मना कर दिया गया। कॉलेज की लॉ फैकल्टी की 13 नवंबर को पहली काउंसलिंग थी। अभ्यर्थी जतिन सिंह ने वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा- कट ऑफ आ गई थी। वो एससी-एसटी कैटेगरी में आता है। एससी-एसटी की कट ऑफ 142.78 परसेंट थी। इस कट ऑफ के आधार पर उसके नंबर ज्यादा थे। मेरा 142.97 परसेंट बन रहा था। मैं अपने भाई सचिन सिंह के साथ आया था। काउंसलिंग में मेरे भाई सचिन का क्लियर हो गया। मुझे ई-मेल नहीं आया था। इसकी जानकारी चाही तो नहीं दी गई। दोबारा अप्लाई किया, जिस पर एक टीचर ने कहा कि कट-ऑफ कम है। मुझसे कहा गया कि तुम्हारा एडमिशन नहीं होगा। टीचर और प्रॉक्टर ने मेरे साथ अभद्रता की। मेरे सभी दस्तावेज फेंक दिए गए। मेरे भाई ने पूछा कि जतिन का एडमिशन क्यों नहीं होगा? मेरे भाई का फॉर्म फाड़ने की धमकी दी गई। प्रिंसिपल को भी शिकायत की गई। जबकि वाइस प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया था कि एडमिशन हो जाएगा। मेरी मम्मी के माफी मांगी फिर भी नहीं माने मैं 50 किलोमीटर दूर गांव से आता हूं। रिपीट काउंसलिंग के लिए 26 नवंबर की डेट दी गई। काउंसलिंग में मुझसे बात नहीं की गई। प्रिंसिपल से मुलाकात की। प्रिंसिपल ने कहा कि तुम्हारा एडमिशन नहीं होगा। हम पर टीचर के साथ अभद्रता करने के आरोप लगाए गए। दो दिसंबर को भी हम कॉलेज पहुंचे। मम्मी के साथ मैं पहुंचा था। मम्मी ने मेरी तरफ से माफी भी मांगी। लेकिन कहा गया कि एडमिशन नहीं होगा। इसी बीच सचिन कुमार का भी एडमिशन कैंसिल कर दिया गया। काउंसिलिंग में छात्र ने अभद्रता की सोमवार को काउंसलिंग थी, जिसमें कट ऑफ कम हो गई थी। लेकिन मेरा एडमिशन नहीं लिया गया। मुझे धमकी दी गई कि मुकदमा करा दिया जाएगा। इसके बाद छात्र परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात करने पहुंचे। कुलपति से मुलाकात नहीं हो पाई। जतिन का कहना है कि मैं एससी वर्ग का छात्र हूं, इसलिए मेरे साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है। इस बारे में कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्रों ने काउंसलिंग के पहले ही दिन अनुशासनहीनता की। टेबल पर जोर-जोर से हाथ मारे। टीचर्स के साथ अभद्रता की। प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी गई। जिस पर यह निर्णय लिया गया कि इनको एडमिशन नहीं दिया जाएगा।
https://ift.tt/smOr6UR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply