गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र के पुर्दिलपुर में में दो बच्चियों के पिता ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पत्नी ने पति का शव पंखे से बंधे दुपट्टे के सहारे लटका देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा। फारेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल काॅलेज भेजवा दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतक मनीष श्रीवास्तव (47) शराब का आदी था। कोई काम नहीं करता था। लाश के पास से एक कागज मिला है। जिसमे दो लाइन लिखा है कि मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं, स्वेच्छा से जान दे रहा हूं। किसी को परेशान मत करना। कोतवाली क्षेत्र के पुर्दिलपुर विजय चौक के पास मनीष श्रीवास्तव का 3 मंजिला मकान है। मनीष 3 भाइयों में मझला था। मां की मौत हो चुकी है। पिता कमल किशोर बड़े बेटे मोहित श्रीवास्तव के साथ हैदराबाद में रहते हैं। मोहित श्रीवास्तव आईटी कंपनी में बड़े अधिकारी हैं। जबकि छोटा भाई मयंक श्रीवास्तव बैंक में काम करते हैं। पुर्दिलपुर स्थित घर पर मनीष अपनी पत्नी उदिता और 16 साल व 18 की दो बेटियों के साथ रहते थे। इनके अलावा घर पर किराएदार भी रहते हैं। उदिता ने बताया कि गुरुवार रात मनीष कहीं से आए, इसके बाद अपने कमरे में सोने चले गए। रात करीब 11 बजे उन्हें खाना खाने के लिए जगाने गई। दरवाजा अंदर से बंद था, चिल्लाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। तब कमरे की एक खिड़की से झांक कर देखा तो पंखे में बंधे दुपट्टे के सहारे वह लटके हुए हैं। उनकी गर्दन भी लटक गई है। इसके बाद तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाने की पुलिस फारेंसिक टीम के साथ देर रात घर पर पहुंची। इसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। कमरे की जांच पड़ताल करने के बाद लाश बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि मनीष शराब पीने का आदी था। हमेशा नशे में रहता था। उसने एक बार पत्नी और बच्चों को खूब पीटा भी था। तब पत्नी उदिता ने कोतवाली थाने में शिकायत की थी। बाद में मनीष के माफी मांगने पर मामला खत्म हो गया था। मनीष की मौत की सूचना पिता और भाइयों को भी दे दी गई है। हैदराबाद से गोरखपुर आने के लिए वे निकल गए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि रात के समय महिला की सूचना पर पुलिस टीम गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
https://ift.tt/1OR83V7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply