DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘मेरी वाइफ को कोई होटल ले जाए, मुझे पसंद नहीं’:वाराणसी में युवक ने चलती बाइक से VIDEO बनाकर जान दी; लव मैरिज की थी

वाराणसी में एक युवक ने पत्नी की बेवफाई से दुखी होकर जान दे दी। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौत से पहले युवक ने बाइक चलाते हुए साढ़े सात मिनट का वीडियो बनाया। युवक ने पत्नी के साथ अपने संबंधों और 498A (दहेज उत्पीड़न) कानून के दुरुपयोग के बारे में बात की। यह भी कहा कि पत्नी का एक लड़के से अफेयर है। वह बेटे से भी नहीं मिलने दे रही है। युवक ने कहा- मैं अपनी वाइफ से बहुत प्यार करता था…मैं जीना चाहता था…आज सुसाइड कर रहा हूं। मुझे नहीं पसंद मेरी वाइफ किसी और से बात करे, उसे कोई होटल ले जाए। मेरा एक छोटा सा बेटा है। मैं उसके बिना रह नहीं पाता हूं। आज मैं उससे मिलना गया था। सोचा था उसको हजार-दो हजार दे दूंगा। मेरे बच्चे को कुछ मिल जाएगा। मिलने नहीं दिया। युवक ने 4 साल पहले लव मैरिज की थी। पत्नी 8 महीने से मायके में है। इकलौते बेटे की मौत से पूरा परिवार टूट गया है। युवक की मां ने बेटे की पत्नी, उसके बॉयफ्रेंड और सास पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पत्नी और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 2 फोटो देखिए… अब विस्तार से पूरा मामला जानिए… व्यापारी की बेटी से की थी लव मैरिज
बनकट गांव का रहने वाला राहुल मिश्रा (30 साल) वाराणसी के एक व्यापारी की कार चलाता था। व्यापारी की बेटी काशी विद्यापीठ के गंगापुर कैंपस में पढ़ती है, जिसे वह रोजाना छोड़ने जाता था। राहुल के कुछ दोस्त भी उसी कॉलेज में पढ़ते थे। छात्र संघ चुनाव में यह दोस्तों के साथ नेतागिरी भी करता था। उसी दौरान लोहता थाना क्षेत्र की भीटी की रहने वाली संध्या (28) से नजदीकी हुई। फिर दोनों में प्रेम हो गया। लेकिन, राहुल के घर वालों ने चार साल पहले उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। संध्या को यह बात पता चली तो उसने अपनी हाथ की नस काट ली। जान देने के लिए अपने पिता की दवाइयां भी खा ली। परिवार ने संध्या को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया। वहां फिर दोनों पक्षों के समझौता हुआ और दोनों के रिश्ते काे कुबूल कर लिया। सारनाथ शिव मंदिर में दोनों की शादी हुई थी। शुरू में सब-कुछ ठीक रहा। दोनों को एक बेटा हुआ। उसका नाम रेयांश है। रिश्तेदार से बात करने लगी पत्नी, घर छोड़कर चली गई
राहुल के परिवार के अनुसार, 10 महीने पहले एक शादी समारोह में संध्या को उसका रिश्तेदार शुभम सिंह उर्फ डेंजर मिला। फिर दोनों में बात होने लगी। इसकी चैट राहुल ने देखी तो नाराज हुआ। संध्या की मां से शुभम ने बात की। इस पर संध्या भड़क गई। 8 महीने पहले झगड़ा करके अपने इकलौते बेटे को लेकर मायके चली गई। राहुल ससुराल जाता पर संध्या उससे नहीं मिलती और न बच्चे को मिलने देती। संध्या ने इस दौरान राहुल के खिलाफ लोहता थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज करवाया था। पुलिस ने राहुल को जेल भेज दिया, जहां वह तीन महीने रहा था। संध्या इतने में नहीं रुकी। उसने तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली और 30 लाख रुपए की डिमांड भी की। अपने मां-बाप का इकलौता बेटा राहुल अपनी पत्नी की इस बेरुखी से परेशान था। चार दिन पहले पत्नी के बॉयफ्रेंड शुभम ने अपने साथियों के साथ करौता बाजार में राहुल की पिटाई भी की थी, जिसकी शिकायत उसकी मां ने थाने में की थी। ससुराल गया, पत्नी ने बच्चे से नहीं मिलवाया
खुदकुशी करने से एक दिन पहले 8 दिसंबर को राहुल अपने मालिक की कार लेकर अपनी ससुराल गया था। वहां पत्नी से कहा कि चलो सब माफ कर देंगे। मेरे साथ रहो, पर संध्या और उसकी मां ने उसे बेइज्जत किया। उसने बेटे को दिखाने को कहा तो मना कर दिया। इससे राहुल मानसिक रूप से परेशान हो गया। वह वहां से वापस आया। अपने मोबाइल से वीडियो बनाया। उसी में उसने पत्नी की बेवफाई की बात कही। मां बोली कर्ज था-पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी
राहुल मिश्रा की मां रानी देवी ने बताया, राहुल कर्ज से परेशान था। उसके ऊपर काफी कर्ज था। ऐसे में पत्नी भी उसे परेशान कर रही थी। पत्नी ने उसके खिलाफ तीन अलग-अलग थानों में 4 रिपोर्ट दर्ज कराई है। जेल भी भिजवाया था। इससे भी राहुल तनाव में रहता था। अब पढ़िए वीडियो में राहुल ने क्या कहा… राहुल के दो वीडियो सामने आए हैं। पहला वीडियो 8 सेकेंड, दूसरा वीडियो 7 मिनट 29 सेकेंड का है। पहले वीडियो में राहुल ने कहा…’मेरी वाइफ शुभम सिंह डेंजर से बात करती है, वह रिलेशनशिप में है।’ दूसरे वीडियो में राहुल ने कहा- ‘मैं अपनी वाइफ से बहुत प्यार करता था…मैं जीना चाहता था…मैं आज सुसाइड कर रहा हूं। मुझे नहीं पसंद मेरी वाइफ किसी और से बात करे। शुभम सिंह डेंजर मेरी वाइफ को यूज करने के चक्कर में बरगला रहा है। मेरा एक छोटा सा बेटा है। मैं उसके बिना रह नहीं पाता हूं। आज मैं उससे मिलना गया था। उनके घर के पास चापाकल है। सोचा था उसको हजार-दो हजार दे दूंगा। मेरे बच्चे को कुछ मिल जाएगा। मैं तो खुद कर्जे में हूं। गाड़ी का किस्त है। दूध वाले का है, किराना वाला का है। मैं छोटी सी उम्र से सह रहा हूं। मेरी मम्मी-पापा मेरी वाइफ को पसंद नहीं करते थे। मेरी वाइफ ने मेरे खिलाफ चार बार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पिटवाया, जेल भिजवाया। उसके बाद भी मैं उसे रखता था। और…मैं जीना चाहता था। मैं चाहता था, कि मेरी वाइफ आए। पैर-हाथ दबए। मुझे खुश रखे। वह मुझे हर समय टेंशन में रखती थी। मेरी मम्मी, रानी मिश्रा आंगनबाड़ी में हैं। मेरे पिता जी..भवानी शंकर मिश्रा। गाड़ी लोन पर लिया था। मेरा छोटा सा बच्चा है, उसके बिना जी नहीं पाता हूं। यह मेरा लास्ट दिन है। मेरी वाइफ खुलकर बोल रही है कि मैं शुभम सिंह डेंजर से बात करूंगी। मुझे पता है वह उसे होटल तक ले जाएगा। मैं उसे होटल जाते हुए नहीं देख सकता। मैं उसे सजा नहीं दिलाऊंगा, लेकिन कद्र तो कर लेती।’ थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने बताया- शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। पत्नी और सास को गिरफ्तार कर ल या गया है। ——————————


https://ift.tt/LzSfZnb

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *