मेरठ-हापुड़ बॉर्डर पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र बॉर्डर पर हुआ। मृतक की पहचान शाहजहांपुर निवासी के रूप में हुई है, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर निवासी रिहान (पुत्र गुलफाम) अपने साथियों जिशान (पुत्र आलीशान) और बिलाल (पुत्र जाकिर) के साथ नानपुर से दवाई लेकर बाइक से शाहजहांपुर लौट रहा था। मेरठ-गढ़ मार्ग पर मेरठ-हापुड़ बॉर्डर के पास उनकी बाइक की सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इस टक्कर में दूसरी बाइक पर सवार बक्सर निवासी दो युवकों सहित कुल पांच लोग घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, रात के अंधेरे के कारण रिहान का पता नहीं चल सका था। अगली सुबह, रिहान का शव सड़क किनारे खाई में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से रिहान के परिजनों में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/XNAjEfc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply