DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरठ से मिसिंग दूल्हा हरिद्वार में मिला:पुलिस ने ट्रैस कर पकड़ा; घरवालों को सौंपा, सुहागरात पर घर से चला गया था

मेरठ में सुहागरात के दिन गायब हुआ दूल्हा मोहसिन उर्फ मोनू मिल गया है। पुलिस मोहसिन को हरिद्वार से पकड़कर ले आई। उससे पूछताछ कर उसे परिजनों को सौंप दिया। मोहसिन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैं सुहागरात से घबरा गया था। मुझे पत्नी के साथ संबंध बनाने में डर लग रहा था। मुझे लगा कि कहीं मैं पत्नी के सामने फेल न साबित हो जाऊं। मैं तनाव में था। तभी पत्नी ने कहा कि बल्ब ले आओ। मुझे घर से निकलने का मौका मिल गया। मैं घर से निकल गया। फिर बस से मैं हरिद्वार पहुंच गया। जब मैं घर से निकला था तो मेरे पास एक हजार रुपए थे। दरअसल, 26 नवंबर को मोहसिन उर्फ मोनू का निकाह हुआ। वह बारात लेकर सरधना से मुज़फ्फरनगर के खतौली गया था। 27 नवंबर को मोहसिन अपनी दुल्हन की विदाई कराकर घर लाया। परिजनों ने बताया- सुहागरात से पहले वह बल्ब लेने घर से निकला। फिर वापस नहीं लौटा था। वहीं नई दुल्हन सुहाग की सेज पर पति के आने की राह देखती रही। दूसरे दिन परिवार ने उसकी मिसिंग कंप्लेन भी फाइल कराई। पूरी रात नहर किनारे बैठा रहा, सुबह बस से हरिद्वार गया
मोहसिन ने बताया कि मैं मानसिक तनाव में था। मैं नहर की तरफ आ गया। काफी देर तक मैं नहर के आसपास घूमता रहा। कई बार मैंने सोचा कि घर वापस लौट जाऊं, लेकिन घबराहट में नहीं लौट पाया। रात भर मैं नहर के पास ही बैठा रहा। 28 नवंबर की सुबह मैं लोकल बस में बैठकर नानू नहर पर पहुंचा। नानू नहर से दूसरी बस पकड़कर मेरठ भैंसाली बस अड्‌डे पर आ गया। भैंसाली बस अड़डे पर मुझे हरिद्वार की बस दिखाई दी। मैं इसी बस में बैठकर 28 नवंबर को हरिद्वार पहुंच गया। हरिद्वार पहुंचने के बाद मैंने सोचा कि घर लौट जाऊं। ये सोचकर मैं रेलवे स्टेशन गया। लेकिन पत्नी के सामने कहीं फेल न हो जाऊं फिर ये ख्याल आ गया। इसलिए फिर मैं वहीं रुक गया। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मैंने 2 रातें गुजारीं। मेरे पास जो पैसे थे, उन्हीं से मैं खाता पीता रहा। फोन कर कहा- अब्बू मुझे ले जाओ, मैं घर आना चाहता हूं
सोमवार (1 दिसंबर) को मुझे घर की याद आई। मैंने रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक यात्री के फोने से अपने अब्बू के मोबाइल पर कॉल किया। मैंने बताया कि मैं हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर हूं। मैं घर लौटना चाहता हूं। अब्बू आकर मुझे ले जाओ। तब मोहसिन के पिता ने उस फोन वाले यात्री से कहा कि मेरे बेटे को किसी सुरक्षित जगह पहुंचा दो या पुलिस को दे दो। यात्री ने मोहसिन को हरिद्वार जीआरपी के पास पहुंचा दिया। इसके बाद मोहसिन के पिता ने मेरठ पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर मेरठ पुलिस, मोहसिन के पिता और मोहसिन के ससुरालीजन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां जीआरपी से बेटे को वापस मेरठ लेकर आए। घर लौटने के बाद मोहसिन किसी से कुछ बात नहीं कर रहा है। मोहसिन को देखते ही मां ने गले लगाया
पुलिस को मोहसिन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मिल गया। देर शाम पुलिस और परिजन मोहसिन को लेकर मेरठ पहुंचे। यहां थाने में पूछताछ हुई। इसके बाद पुलिस ने मोहसिन को परिजनों को सौंप दिया। परिजन उसे घर लेकर पहुंचे। मोहसिन को देखते ही मां फरीदा ने गले लगा लिया। सीओ सरधना आशुतोष का कहना है कि मिसिंग दूल्हे को सकुशल घर वापस लाया गया है। पुलिस उसे तलाशकर हरिद्वार से वापस ले आई है। दूल्हे से पूछताछ की गई उसने बताया कि वह घबराहट के कारण घर से चला गया था। जो बस सामने मिली उसी बस में बैठा और हरिद्वार पहुंच गया। …………………………. ये खबर भी पढ़ें… कार से टक्कर, 15 फीट उछलकर गिरे बाप-बेटे, VIDEO:बिजनौर में बोनट में फंसकर क्लर्क 30 मीटर घिसटा, मौत यूपी के बिजनौर में कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार इंटर कॉलेज के क्लर्क की मौत हो गई, जबकि बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाप-बेटे 15 फीट ऊपर उछलकर गिरे। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/GYym8dS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *