मेरठ के सेंट्रल मार्केट प्रकरण को लेकर व्यापार बचाओ संघर्ष समिति शास्त्रीनगर व जागृति विहार के व्यापारियों ने डिफेंस कॉलोनी स्थित सांसद अरुण गोविल के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। व्यापारियों ने सांसद को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद उनके लिए रावण की तरह बन गई है, जिससे निजात दिलाने की उम्मीद लेकर वे सांसद के पास आए हैं। बैठक के दौरान सांसद अरुण गोविल ने व्यापारियों को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मेरठ सहित पूरे प्रदेश के रिहायशी क्षेत्रों में विकसित अनधिकृत बाजारों को नियमानुसार संरक्षण प्रदान करने की मांग की है। सांसद ने व्यापारियों से कहा कि अब आंदोलन और प्रदर्शन का समय नहीं है। सभी व्यापारियों को एकजुट होकर सक्षम और अनुभवी वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में अपनी समस्याएं रखने और कुछ समय की मोहलत मांगने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की बोर्ड बैठक शीघ्र होने जा रही है। सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ स्थित सेंट्रल मार्केट के मामले में शासन-प्रशासन द्वारा की गई संवेदनशील पहल सराहनीय है। मेरठ मंडल आयुक्त के आदेश पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को स्थगित किया जाना मानवीय दृष्टिकोण का परिचायक है, जिससे हजारों व्यापारियों और उनसे जुड़े परिवारों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनेक शहरों और महानगरों में समय के साथ रिहायशी क्षेत्रों में छोटे-बड़े बाजार विकसित हो गए हैं, जो स्थानीय जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों की आजीविका का साधन बने हुए हैं। ऐसे बाजारों के लिए सरकार को व्यावहारिक और मानवीय नीति अपनानी चाहिए। यदि चाहें तो मैं इसे संक्षिप्त संस्करण, हेडलाइन विकल्प, या अखबार की कटिंग स्टाइल में भी तैयार कर सकता हूँ।
https://ift.tt/ETvVyBb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply