मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज मेरठ में रीजनल एनेस्थीसिया विषय पर आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली, आरएमएल मेडिकल कॉलेज दिल्ली एवं टीएमयू मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने अल्ट्रासाउंड तकनीक पर लाइव प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। बेहतर और सुरक्षित इलाज के लिए किया जागरूक कार्यक्रम में जीई कंपनी की टीम आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनों के साथ मौजूद रही और प्रतिभागी रेजिडेंट डॉक्टरों को मशीन के उपयोग व तकनीकी जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र के दौरान बताया गया कि अल्ट्रासाउंड तकनीक का उपयोग ऑपरेशन थिएटर एवं आईसीयू में मरीजों को सुरक्षित और बेहतर उपचार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। टीम को दी बधाई कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्य, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्राचार्य डॉ. आर.सी. गुप्ता ने इस ज्ञानवर्धक सम्मेलन के सफल आयोजन पर एनेस्थीसिया विभाग की टीम को बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
https://ift.tt/5sUZM3m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply