मेरठ में भाकियू टिकैत के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना किसान भवन पर सोमवार दोपहर 3 बजे से जारी है। किसानों की मुख्य रूप से मांग है कि जिन नियमों के साथ पिछले तीन पेराई सत्र से गन्ना तौल क्रय केंद्रों पर की जा रही थी इस वर्ष भी वहीं नियम रहने चाहिए। लंबे समय तक चली वार्ता विफल
किसानों का धरना खत्म कराने के लिए उप गन्ना आयुक्त के साथ ADM सिटी ब्रजेश सिंह की मध्यस्ता में किसानों से कई बार वार्ता हुई लेकिन हर बार विफल रही। किसानों ने इस दौरान उप गन्ना आयुक्त को किसानों ने वहीं अपने बीच ही बैठा कर रखा। आश्वासन नहीं निस्तारण चाहिए- अनुराग चौधरी
भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब भी हम प्रदर्शन करते हैं तो अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं लेकिन कोई निस्तारण उनकी समस्या का नहीं होता है। इस बार उनके सभी साथी यह ठान कर आए हैं कि जब तक ठोस समाधान नहीं होता है धरना जारी रहेगा। अधिकारी के कमीशन में किसान का शेषण- सतबीर जंगेठी
भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी सतबीर जंगेठी ने कहा कि गन्ना विभाग में कमीशन का बहुत कड़ा खेल चल रहा है और इसके बीच में किसान का शोषण किया जा रहा है। ऐसे अब वह नहीं होने देंगे और किसानों की सुविधा जिन नियमों से होती आ रही है वही नियम लागू करा कर रहेंगे।
https://ift.tt/zF9iSD5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply