मेरठ में ऑल इंडिया 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जो पिछले 14 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन विवेक जोशी द्वारा किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देना है। यह टूर्नामेंट विवेक जोशी की पत्नी की स्मृति में आयोजित किया जाता है, जो स्वयं राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी रही थीं। विवेक जोशी ने बताया कि उनकी पत्नी की इच्छा थी कि युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का मंच मिले। उसी सोच को साकार करने के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गई थी, जो आज 14वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। टूर्नामेंट का आयोजन उसी क्रिकेट अकादमी में किया जा रहा है, जहां कभी उनकी पत्नी के ट्रायल्स हुआ करते थे। आयोजन स्थल से जुड़ी भावनाएं इस प्रतियोगिता को और भी खास बनाती हैं। प्रतियोगिता में मेरठ के साथ-साथ अमृतसर, बुलंदशहर और पहले जम्मू-कश्मीर से भी खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को मेरठ के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है, जिससे प्रतिस्पर्धा का स्तर ऊंचा होता है और खिलाड़ियों को अलग-अलग खेल शैलियों को समझने का अनुभव मिलता है। आयोजकों का कहना है कि यह टूर्नामेंट युवाओं के लिए अपना टैलेंट दिखाने, आत्मविश्वास बढ़ाने और खेल भावना विकसित करने का बेहतरीन मंच बन चुका है। भविष्य में इसे और बड़े स्तर पर आयोजित कर युवाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
https://ift.tt/JBOFP9C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply