DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरठ में 124 वाहन चालकों पर FIR:कोहरे में रोड एक्सीडेंट रोकने को चलाया विशेष अभियान, 3015 वाहन सीज

मेरठ में घने कोहरे के बीच लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते घूम रहे वाहन चालकों के विरुद्ध एक्शन शुरू हुआ है। ऐसे वाहनों को न केवल सीज अथवा चालान किया जा रहा है बल्कि वाहन चालक के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जा रही है। 11 दिसंबर से शुरुआत हुए अभियान में अभी तक 124 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं जबकि कार्रवाई की जद में आने वाले वाहनों की संख्या 3 हजार से अधिक है। पहले एक नजर डालते हैं अभियान पर कोहरे के दस्तक देते ही प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। कई बड़े हादसे हुए हैं, जिनमें काफी लोग जान भी गवा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं लापरवाही के चलते हुई। या तो हाईवे किनारे खड़े वाहन से वाहन टकराया या फिर रॉन्ग साइड आ रहे वाहन के चलते दुर्घटना हो गई। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सड़कों पर सख़्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यवाही की जद में आए बड़े वाहन अफसरों की माने तो 10 दिन के अभियान में सबसे ज्यादा करवाई ट्रक और ट्रैक्टर के विरुद्ध की गई है। लगातार बड़े वाहन चालको को अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। ताकि हादसे की संभावनाएं ना बने। उसके बावजूद मनमानी काम नहीं हो रही। इसी मनमानी को रोकने के लिए यह विशेष अभियान शुरू कराया गया है जो 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। अफसरों को दिए गए गश्त के निर्देश सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह अफसर रात को 9 से 11 अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे का भ्रमण करेंगे। इनका मुख्य कार्य हाईवे अथवा स्टेट हाईवे पर सड़क किनारे किसी भी वाहन को खड़ा होने से रोकता है। मनमानी पर सख़्ती से निपटने के निर्देश ऐसी स्थिति में मनमानी करने वाले वाहन सीज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 10 दिन में 124 FIR दर्ज हुई हैं और 3002 वाहनों के विरुद्ध सीज और चालान की कार्रवाई की गई है। एसएसपी बोले- आगे भी जारी रहेगी सख़्ती SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि वाहन चालक की एक छोटी सी लापरवाही के कारण दुर्घटना होती है। इसी लापरवाही को कार्यवाही का आधार बनाया गया है। जिन वाहनों की ब्रेक लाइट, टेल लाइट ठीक नहीं है। जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल 31 दिसंबर तक यह सख़्ती जारी रहेगी।


https://ift.tt/RoAB2CS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *