DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरठ में स्कूल संचालक से मांगी 10 लाख की रंगदारी:बदमाशों ने ईमेल भेजकर धमकी दी, ईमेल के साथ ऑडियो क्लिप, हथियार के फोटो भी

मेरठ के एक स्कूल संचालक को धमकी भरा ईमेल भेजकर 10 लाख रुपए की रंगारी मांगी गई है। स्कूल संचालक राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव के साथ ही कई संस्थाओं से जुड़े हैं। ईमेल के साथ एक ऑडियो क्लिप के अलावा कुछ हथियारों के फोटोग्राफ्स भी भेजे गए हैं। जिस अकाउंट नंबर में पैसे मांगे गए हैं, वह कर्नाटक के बैंक का बताया जा रहा है। एक नजर डालते हैं वारदात पर
शास्त्री नगर जी ब्लॉक में कवल जीत सिंह का द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल है। बुधवार शाम वह अपना ईमेल चेक कर रहे थे, इसी दौरान एक अनजान ईमेल आईडी से आए लिंक को उन्होंने खोल दिया। उस लिंक में हथियारों के कुछ फोटो के अलावा एक ऑडियो क्लिप थी। बदमाशों ने इस ऑडियो क्लिप के माध्यम से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। बदमाशों ने 3 मिनट में भेजे तीन ईमेल
कवल जीत सिंह ने बताया कि बुधवार शाम वह रूटीन में अपने स्कूल का इ-मेल चेक कर रहे थे। सुबह 9:57 से 10:00 के बीच उन्हें अंजान ईमेल आईडी से तीन ईमेल दिखाई दिए। ईमेल चेक किया तो वह हैरान रह गए। यह रंगदारी से जुड़ा ईमेल था जिसमें उनसे 10 लाख रुपए मांगे गए थे। दूसरे ईमेल में हिंदी में लिखा धमकी भरा पत्र था। जबकि तीसरी ईमेल में एक ऑडियो क्लिप और हथियारों के कुछ फोटो थे। आईए जानते हैं क्या लिखा है पत्र में पीरिंसीपल साब बहुत पैसे कमा लिए अब थोड़ा दान करने के बारी है। दस लाख रुपए चाइए तेरे से, नहीं तो इतनी गोली मारेंगे, समझ में तेरे। आवे नही, हमने तेरी सारी जन्मकुंडली निकलवा ली है। तूने बहुत पैसे कमा लिए अब चुपचाप पैसे दे देना, नहीं तो इस दुनिया से जाते रहोगे, पैसे नही मिलने पर हमारी गोली तेरा इंतजार कर रही है,पुलिस मै जाने की कोसिस करोगे तो ट्रेलर जल्दी दिखा देते, सोच लेना क्या करना हैं तेरे को, जिससे पैसे मेने मांगे है उसको पैसे देने पंडे हैजल्दी बता दूंगा तेरे को पैसे कहा भेजने हैं। प्रोफेशनल बदमाशों की तरह किया व्यवहार कवल जीत सिंह को भेजे गए ईमेल की खास बात यह है कि उसको सिस्टमैटिक तरीके से भेजा गया है। पहले धमकी भरा हिंदी में लिखा पत्र है, जिसमें ढेरों गलतियां हैं। इसके बाद दूसरे लिंक में हथियारों वाली फोटो और एक पेपर पर लिखा हुआ अकाउंट नंबर 2702500100872701 है। यह अकाउंट नंबर भी अपने आप में अनोखा है। कर्नाटक बैंक का यह अकाउंट नंबर है लेकिन बदमाशों में उसकी भी स्पेलिंग मिस्टेक की हुई है। तीसरे लिंक में एक ऑडियो क्लिप है जिसके माध्यम से यह धमकी दी गई है। इतनी गोली मारेंगे, पूरी फील्डिंग हमारे पास है धमकी भरे ईमेल के साथ एक ऑडियो क्लिप भी बदमाशों के द्वारा भेजी गई है। बदमाश बोल रहा है- तेरी पूरी फील्डिंग हमारे पास है, इतनी गोली मारेंगे बात समझ में नहीं आवगी…! इस धमकी भरे ईमेल के बाद कवल जीत सिंह ने नौचंदी पुलिस से संपर्क किया। नौचंदी पुलिस स्कूल पहुंची और घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। FIR दर्ज कर जांच में जुटी नौचंदी पुलिस कवल जीत सिंह के संपर्क करते ही नौचंदी पुलिस उनके स्कूल पहुंच गई। इस दौरान थाने की साइबर टीम भी उनके साथ रही। साइबर टीम ने उनके लैपटॉप से ईमेल से जुड़ा सारा विवरण दर्ज किया और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस में कवल जीत सिंह को अलर्ट रहने के लिए कहा है। कई संगठनों से जुड़े हैं कवल जीत सिंह द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन कवल जीत सिंह राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हैं। इसके अलावा वह ऑल इंडिया स्कूल लीडर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिरोमणि सिंह सभा और वीर खालसा दल के सचिव के रूप में भी वह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यह रंगदारी, सरकार को खुली चुनौती व्यापारी नेता जीतू सिंह नागपाल ने कहा- प्रदेश में अपराधी एक बार फिर सिर उठाने लगा है। मेरठ में भी लगातार घटना हो रही हैं। स्कूल के चेयरमैन से मांगी गई रंगदारी चिंता का विषय है। योगी सरकार को संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करानी चाहिए। हमारी मांग है पुलिस इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करते हुए बदमाशों को सबक सिखाएं। स्कूल के चेयरमैन को मिले सुरक्षा समाजसेवी जूही त्यागी का कहना है- स्कूल की अधिकृत ईमेल आईडी पर इस तरह का धमकी भरा मेल आना अपने आप में बड़ी घटना है। सबसे पहले पुलिस प्रशासन को स्कूल के चेयरमैन की सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए। इसके बाद मुकदमा दर्ज करते हुए इन बदमाशों के खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए। परिवार को भरोसा दिलाए ताकि वह बिना डरे रह सके।


https://ift.tt/rpsTxnw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *