मेरठ की फूलबाग कॉलोनी के पास सूरजकुंड के हंस चौराहे से स्पोर्टस मार्केट की और जाने वाली सड़क निर्माण कार्य के चलते बेरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। यह रास्ता करीब तीन दिन तक के लिए नगर निगम द्वारा बंद कराया गया है। निर्माण कार्य के दौरान लोग स्पोर्ट्स मार्केट तक सूरजकुंड श्मशान वाले ऑप्शनल रास्ते से आवागमन कर रहे हैं। रास्ता बंद होते ही श्मशान मार्ग और उससे जुड़ी सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया, जिससे जाम की स्थिति बन गई। हालात को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को मोहनपुरी और गांधी आश्रम रोड की ओर डायवर्ट किया। अन्य सड़कों पर बढ़ा दबाव
श्मशान वाला मार्ग रामबाग कॉलोनी तिराहे पर स्पोर्ट्स मार्केट से जुड़ता है। नगर निगम के अधिशासी अभियंता शिरीष सिंह ने बताया कि सूरजकुंड पार्क से चौराहे तक कंक्रीट रोड का निर्माण शुरू कर दिया गया है। ठेकेदार ने तीन दिन में कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस सड़क का निर्माण करीब 60 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। गढ़ रोड पर नाले की पुलिया का एक हिस्सा तैयार
गढ़ रोड स्थित सम्राट हैवेंस के पास सूरजकुंड नाले पर निर्माणाधीन पुलिया के आधे हिस्से की छत डाल दी गई है। अब इसे लगभग 15 दिन तक सूखने और मजबूती के लिए छोड़ा जाएगा। इसके बाद पुलिया के दूसरे हिस्से का निर्माण कार्य शुरू होगा। अधिशासी अभियंता शिरीष सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के निर्माण के दौरान भी यातायात प्रभावित नहीं होगा। नवनिर्मित हिस्से से ट्रैफिक का संचालन किया जाएगा। पुलिया निर्माण कार्य को 15 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
https://ift.tt/qHT1Dre
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply