मेरठ के टीपीनगर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके बैंक खातों में जमा करीब 32 लाख रुपए की अवैध धनराशि फ्रीज कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 17 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल फोन और 5 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई टीपीनगर क्षेत्र के जसवंत नगर मलियाना निवासी सागर पुत्र संजय की शिकायत के बाद की गई। पीड़ित सागर ने शिकायत में बताया था कि आरोपियों ने उसके आधार और पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों का दुरुपयोग कर उसकी जानकारी के बिना बैंक खाते खुलवाए। इन खातों में साइबर धोखाधड़ी के माध्यम से पैसे जमा किए गए और फिर एटीएम के जरिए निकालकर अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा के निर्देश पर थाना पुलिस टीम ने 26 दिसंबर 2025 को जसवंत शुगर मिल परिसर से तुषार, अब्दुल रज्जाक और जैद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी गरीब, मजदूर और अनपढ़ लोगों को हर महीने एक हजार रुपए का लालच देकर उनके दस्तावेज हासिल करते थे। इन्हीं दस्तावेजों से सिम कार्ड और बैंक खाते खुलवाकर वे ठगी की रकम को घुमाते थे ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सकें। पुलिस के अनुसार, इस नेटवर्क में अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है। वांछित अभियुक्त अरबाज की तलाश जारी है। एनसीआरपी समन्वय पोर्टल और प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से अन्य खातों और मोबाइल नंबरों की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
https://ift.tt/vxwG0Vi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply