मेरठ जिला सैनिक बोर्ड में सशस्त्र सेना ध्वज दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह और एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने नागरिकों से देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के सम्मान में योगदान करने की अपील की। उन्होंने सशस्त्र सेनाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल और मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल भी उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने ध्वज दिवस में योगदान दिया और पूर्व सैनिक समुदाय को संदेश दिया। समाजसेवी हर्ष गोयल भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान, विधायक अमित अग्रवाल ने 1962 युद्ध के पूर्व नायक रामपाल की स्मृति में उनका चित्र बोर्ड परिसर में स्थापित किया। पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने अलंकृत वाटिका में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 1971 युद्ध के वीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर रणबीर सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने ध्वज दिवस में योगदान दिया। 1971 के कराची स्ट्राइक में मिसाइल बोट पर सेवा देने वाले नौसेना वेटरन एस.पी. सिंह को भी सम्मानित किया गया। सुभारती विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. शाल्या राज ने शुभकामनाएँ दीं, जबकि कर्नल राजेश त्यागी और ग्रुप कैप्टन याकूब ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। विश्वविद्यालय ने लगातार तीसरे वर्ष एक लाख रुपये का सर्वाधिक योगदान दिया। मेजर जनरल सुमित राणा (जीओसी सब एरिया) और ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे का सहयोग और मार्गदर्शन उल्लेखनीय रहा। भारतीय सेना का औपचारिक प्रतिनिधित्व कर्नल राठौर (आरवीसी) ने किया। उद्योगपति और समाजसेवी अश्विनी गुप्ता ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पूर्व सैनिक समुदाय के प्रति निरंतर सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई।
https://ift.tt/Ap37dKH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply