मेरठ के जानी क्षेत्र में हिंडन नदी के पास हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह घटना मंगलवार को तड़के करीब 04 बजे हुई। जानकारी के अनुसार मारुति इग्निस कार मेरठ से बागपत की ओर जा रही थी। जानी क्षेत्र में हिंडन नदी के पुराने और नए पुल के बीच बने स्थान से गुजरते समय वाहन अनियंत्रित हो गया। कार नदी किनारे सूखे हिस्से में पुल के पिलर से टकराकर नीचे जा गिरी, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों में से हेड कांस्टेबल राहुल कुमार (36) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। राहुल कुमार पुत्र गंभीर सिंह, निवासी ग्राम गंगा हरि, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलंदशहर, वर्तमान में थाना सिंघावली अहीर में नियुक्त थे। अजहरुद्दीन पुत्र असलम, निवासी ग्राम बासौदा, थाना सिंघावली, जनपद बागपत की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बागपत मॉर्चरी भेज दिया गया है। घायलों में कांस्टेबल कौशल कुमार शर्मा (32) शामिल हैं, जो थाना सिंघावली, जनपद बागपत में नियुक्त हैं। कौशल शर्मा पुत्र श्रीपाल शर्मा, निवासी ग्राम कमालपुर, थाना पाली मुकीमपुर, जनपद अलीगढ़ के रहने वाले हैं। उन्हें बालेनी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर किया गया। उनका इलाज वर्तमान में आनंद हॉस्पिटल, मेरठ के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। अन्य घायलों में तैय्यब पुत्र मूसा, निवासी ग्राम बासौदा, और गुड्डू पुत्र यासीन, निवासी सिंघावली, जनपद बागपत शामिल हैं। इन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और वाहन पर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
https://ift.tt/RbpLoN2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply