मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे चार लोगों में से दो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राधना-कैली रामपुर मार्ग के बीच उस समय हुआ, जब दिल्ली से मवाना जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और खाई में जा गिरी। बारात में जा रहे थे
दिल्ली के महरौली निवासी चार दोस्त बोंद्रा गांव निवासी इमरान की बारात में शामिल होने के लिए मवाना जा रहे थे। वे मारुति सुजुकी इग्निस कार से यात्रा कर रहे थे, जिसे आसिफ चला रहा था। रास्ते में अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार वाहन सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकराने के बाद खाई में जा गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ये थे कार में सवार
हादसे में कार सवार अख्तर रजा (25), यासीन (25), शाहनवाज उर्फ बब्बू (28) और आसिफ (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल किठौर स्थित शय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान अख्तर रजा ने दम तोड़ दिया। अन्य तीनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान एक और युवक की मौत हो गई। फिलहाल दो घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/mwz9U1C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply