मेरठ के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले एक हफ्ते में 8 डिग्री तक पारा गिर गया है। इसके बाद भी सड़कों पर बेसहारा लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं। लेकिन नगर निगम का दावा है कि हम हर संभव प्रयास और सुविधा लोगों को दे रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग स्वेच्छा से कुछ लोग वहां नहीं रूक रहे हैं। अलाव और रैन बसेरे पर्याप्त- सौरव गंगवार मेरठ के नगर आयुक्त सौरव गंगवार ने बताया कि निगम द्वारा सभी रैन बसेरों में रजाई, बिस्तर के साथ सभी सुविधाओं को पूरा कर सक्रिय कर दिया है। केयर टेकर द्वारा वहां आने वालों का रिकार्ड भी लिया जा रहा है। इसके साथ साथ रैन बसेरों, मुख्य चौराहों , अस्पताल, बस स्टैंड पर अलाव की व्यवस्था भी निगम द्वारा कराई गई है। भेजने के बाद भी वापस आ जाते हैं लोग उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर रहने वाले लोगों को हम रैन बसेरों तक सुरक्षित लेकर भी जाते हैं। इसके बाद भी कुछ लोग वहां से वापस आ जाते हैं। ऐसे में कोई परेशानी किसी को न हो इसलिए अलाव वहां भी जलवाए जा रहे हैं। जिला अधिकारी भी कर रहे निरीक्षण रैन बसेरों की सुविधा देखने के लिए रोजाना शाम को डीएम, नगर आयुक्त और एसएसपी भी सड़कों पर निकल रहे हैं। इस दौरान पीएल शर्मा जिला अस्पताल में कुछ खामियां मिलने पर डीएम ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहर की जनता की सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया लाएगा।
https://ift.tt/mPnwGIl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply