मेरठ में गढ़ रोड पर CM ग्रिड योजना के तहत विकास कार्य किया जा रहा है जो जीत कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य के तहत एक पुलिया का भी निर्माण हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि इस कार्य को शुरू कराने से पहले कंपनी के पदाधिकारी और नगर आयुक्त के साथ एक बैठक की थी । इसमें इस कार्य से जुडे कुछ वादे किए गए लेकिन धरातल पर उनमें से एक भी काम नहीं हुआ जिस कारण हमारी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। गढ़ रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष विपुल सिंहल ने कहा कि बैठक में यह वादा किया था कि 30 नवंबर तक 200 मीटर का एक टुकड़ा पूर्ण रूप से तैयार करते हुए एक मॉडल के रूप में तैयार किया जाएगा ताकि सभी को यह अनुमान हो सके कि किस प्रकार से यह सड़क तैयार हो गई। इसके साथ साथ ही बैठक में यह भी कहा था कि डिवाइडर भी पूरा कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। कीचड़ और जाम से हो रहे एक्सीडेंट व्यापारी ने बताया कि जहां पुलिया बनाई जा रही है वहां मिट्टी पड़ी है, उसके ऊपर लगातार पानी चलने से कीचड़ हो गया है । इस कारण वहां ई रिक्शा और बाइक सवार फिसलकर गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं। उनका यह भी कहना है कि हमेशा सिर्फ वहीं पानी छिड़का जाता है जबकि बाकि पूरी सड़क पर धूल उड़ती है लेकिन वहां कोई छिड़काव नहीं होता है। व्यापार हो रहा प्रभावित व्यापारियों का कहना है कि धूल और जाम के कारण हमारा व्यापार प्रभावित हो रहा है। लोगों ने हमारे प्रतिष्ठानों पर आना बंद कर दिया है। उनका कहना है कि SP ट्रैफिक ने भी यह बात कही थी कि ट्रैफिक की व्यवस्था बनाने के लिए यातायात पुलिस तैनात की जाएगी लेकिन ऐसा भी कुछ नहीं हुआ। पेड लगाने के लिए बनाए जा रहे डिवाइडर में मिट्टी भी ईट- पत्थर और नाले की सिल्ट के साथ डाली जा रही है।
https://ift.tt/9MzVghm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply