मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-58 पर एक तेज रफ्तार कार संत कैलाशानंद गिरि महाराज के काफिले में घुस गई। इस घटना में काफिले की तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। यह घटना सोमवार को हुई, जब संत कैलाशानंद गिरि महाराज का काफिला हरिद्वार से गाजियाबाद जा रहा था। कंकरखेड़ा के डाबका कट के पास काफिले की गाड़ियां धीमी गति से चल रही थीं। तभी पीछे से आई एक इनोवा कार बेकाबू होकर काफिले में घुस गई। इनोवा ने पहले संत कैलाशानंद गिरि महाराज की कार को टक्कर मारी, फिर काफिले में शामिल एक अन्य इनोवा और बोलेरो वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि काफिले की कुल तीन गाड़ियां प्रभावित हुईं। इनोवा कार चालक गाड़ी छोड़कर भागा हादसे के तुरंत बाद इनोवा कार का चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। इस घटना से हाईवे पर यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को सामान्य कराया। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि यह एक सामान्य दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण था ।
https://ift.tt/QTbPhMx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply