मेरठ के सरधना थाना के खिर्वा जलालपुर में पूर्व प्रधान के बेटे की अचानक मौत हो गई। मृतक का नाम दिलशाद कुरैशी उम्र 42 साल है। दिलशाद के पिता सगीर कुरैशी यहां के पूर्व प्रधान है। घटना दोपहर को उस वक्त हुई जब दिलशाद मैदान में वालीबॉल खेल रहे थे। अचानक सीने में दर्द हुआ। दिल का दौरा पड़ने से मौत हो । परिजनों ने उन्हें बेहोशी की हालत में तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बारे में परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। देर रात शव दफना दिया गया। जर्सी उतारने के दौरान हुआ दर्द गांव के लोगों ने बताया कि दिलशाद जब भी मेरठ अाता यहां रोजाना गांव के युवकों के साथ मैदान में खेलता था। गुरुवार को भी यही हुआ। वो युवाओं के साथ गांव के बाहरी छोर पर स्थित खेल मैदान में वालीबाल खेलने गया था। कुछ देर खेलने के बाद वह मैदान के किनारे जाकर आराम करने लगा। बताया कि वह घर जाने को पास में एक पेड़ पर रखी जर्सी को उतारने लगा। तभी उसके सीने में दर्द हुआ और नीचे गिर गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया मौके पर मौजूद युवकों ने तुरंत उसके परिजनों को कॉल करके सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और दिलशाद को बेहोशी की हालत में मोदीपुरम स्थित एसडी ग्लोबल अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई इरफान ने बताया कि चिकित्सक के अनुसार दिलशाद की मौत हार्ट फेल होने से हुई है। शुक्रवार को हैदराबाद वापसी थी दिलशाद हैदराबाद में कपड़े बेचने का काम करता था और शुक्रवार सुबह वह जाने वाला था। उसकी अचानक मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। दिलशाद के छह बच्चे माज, जैद, रुकैया, अबुजर, उजैफ, अली व पत्नी शबनम हैं। विशेष सावधानियां डॉक्टरों की सलाह 30 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग नियमित हृदय जांच कराएं। व्यायाम की शुरुआत कम तीव्रता से करें और धीरे-धीरे बढ़ाएं। खेलते समय सीने में दर्द, चक्कर, या सांस फूलने जैसे लक्षणों को हल्का न लें। संतुलित खानपान, पर्याप्त पानी और तनाव नियंत्रण बेहद जरूरी है।
https://ift.tt/hr6lJLm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply