मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक लावारिस ट्रक मिलने से हड़कंप मच गया। फेंटेसी वर्ल्ड के पास सड़क किनारे खड़े इस ट्रक के शीशे पर दर्जनों संदिग्ध निशान थे, और इसका चालक मौके से गायब था। ट्रक के शीशे पर तीन दर्जन से अधिक निशान दिखाई दिए, जो प्रथम दृष्टया गोलियों के प्रतीत हो रहे थे। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर परतापुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जांच के दौरान ट्रक के भीतर पैनासोनिक कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक सामान से भरे कई बॉक्स मिले। ट्रक का चालक या परिचालक मौके पर मौजूद नहीं था। पुलिस ने ट्रक को तुरंत कब्जे में लेकर घेराबंदी कर दी। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और ट्रक के मालिक, चालक तथा माल से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि ये निशान फिलहाल गोलियों के नहीं लग रहे हैं, क्योंकि ट्रक के अंदर कोई सेल या सीट पर किसी प्रकार के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर मालिक का पता लगा लिया है, जो किसी अन्य प्रदेश का निवासी है। पुलिस ने मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं उठ सका। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।
https://ift.tt/rn2ZJF6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply