मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में एक किशोर को गोली मारने का लाइव वीडियो सामने आया है। शुक्रवार को नंगला रोड क्षेत्र में हुई इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद कथित तौर पर बिना जांच के छोड़ दिया था। घायल किशोर फहीम, जो सरधना के मोहल्ला घोसियान का निवासी है, ने बताया कि पड़ोस का एक युवक उसे बहाने से जंगल ले गया और वहां गोली मार दी। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गंभीर घटना के बावजूद पुलिस ने तत्काल सख्त कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रभावशाली व्यक्तियों के दबाव में मामले को कमजोर करने का प्रयास किया गया। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला और गंभीर हो गया। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक युवक तमंचा निकालकर किशोर फहीम पर सीधे गोली चलाता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे। इलाके के लोगों का मानना है कि यदि घटना का वीडियो वायरल नहीं होता, तो शायद इस मामले को दबा दिया जाता। आरोप है कि आरोपी घटना के बाद भी खुलेआम घूम रहा है। इस मामले में एसपी देहात आईपीएस अभिजीत सिंह ने आरोपों को निराधार बताया है, लेकिन कहा कि फिर भी जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली थी, इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
https://ift.tt/YtwcyKi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply