मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह से गढ़मुक्तेश्वर के युवक शुभम का अपहरण कर लिया गया। आरोप है कि कुछ युवक स्कॉर्पियो से आए। मैरिज होम से उसे जबरन बैठा कर अपने साथ ले गए। उनकी पहचान नहीं हो सकी है। परिजन ने गुरुवार को परतापुर थाने में तहरीर दी। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर निवासी कौशल सिंह बताया कि उनका भतीजा शुभम अपनी बहन रजनी के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए मेरठ के परतापुर स्थित रजवाड़ा मैरिज होम आया था। कौशल सिंह के अनुसार, इसी दौरान कुछ संदिग्ध स्कॉर्पियो सवार लोगों ने उनके भतीजे शुभम का अपहरण कर लिया। जब बारात में शामिल अन्य लोगों से यह जानकारी मिली, तो उन्होंने शुभम को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पीड़ित परिवार ने रात को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने शुभम और स्कॉर्पियो सवार संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, परतापुर थाना प्रभारी सतबीर सिंह अत्री का कहना है कि यह अपहरण का मामला नहीं है, बल्कि आपसी विवाद का है और इसकी जांच की जा रही है।
https://ift.tt/vXSeuW9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply