मेरठ में एक काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में मेरठ–दिल्ली एक्सप्रेसवे और दिल्ली रोड पर चलती कार से कुछ कार्यकर्ता हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। कार्यकर्ता धन सिंह कोतवाल गुर्जर की जयंती बने संगठन के थे। बताया जा रहा है कि यह काफिला लखनऊ से मेरठ की ओर जा रहा था। मेरठ–दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने काफिले का जोरदार स्वागत किया। सनरूफ और खिड़कियों से बाहर लटके युवक जब काफिला मेरठ शहर में दाखिल हुआ, तो उसमें कई वाहन शामिल थे। युवक कारों की सनरूफ और खिड़कियों से बाहर लटके हुए नजर आए। इसी दौरान काफिले में शामिल एक कार में सवार कुछ युवक खिड़की से हथियार लहराते हुए दिखाई दिए। सैकड़ों वाहनों के कारण दिल्ली रोड पर जाम की स्थिति भी बन गई। हथियार लहराने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। कार में सवार युवकों की पहचान जारी यह संगठन 27 नवंबर को धन सिंह कोतवाल गुर्जर की जयंती के अवसर पर बनाया गया है। बीते सोमवार को लखनऊ में संगठन की एक सभा आयोजित की गई थी। बुधवार को यह काफिला लखनऊ से मेरठ पहुंचा था। काशी टोल प्लाजा पर स्वागत के बाद काफिला परतापुर तिराहे से होते हुए चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी पहुंचा। परतापुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने कहा है कि वे कार में सवार युवकों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे।
https://ift.tt/j5xTUFW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply