मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ स्थित मीठेपुर मार्ग पर बनी जोया कॉलोनी में रविवार देर रात 40 वर्षीय रेशमा पत्नी स्वर्गीय याकूब की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया। मृतका के परिजनों के बीच मौत के कारणों को लेकर विवाद हुआ। उन्होंने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए, जिसके कारण घंटों तक हंगामा चलता रहा। इस विवाद और शोर-शराबे से कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर इंचौली थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं से जांच की जाएगी।
https://ift.tt/KyRQi7z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply