मंडलायुक्त भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। उपायुक्त उद्योग पंकज निर्वाण ने बैठक का संचालन किया। बैठक में विभागीय अधिकारियों और औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों का परिचय लिया गया, जिसके बाद एजेंडे के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने अपनी मुख्य समस्या उठाई कि कारीगर सोना लेकर भाग जाते हैं। इस पर आयुक्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आगामी बैठक से पहले विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, ताकि हेल्प डेस्क और अन्य व्यवस्थाएं स्थापित की जा सकें। लघु उद्योग भारती ने शिकायत की कि माप-तौल विभाग द्वारा निजी वेंडरों से कैलिब्रेशन फीस नकद मांगी जा रही है। आयुक्त ने इस मामले में सख्त निर्देश दिए कि संबंधित एसोसिएशन की सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जनपद में ईएसआईसी अस्पताल के संबंध में आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों और एसोसिएशनों को अगली बैठक में अद्यतन प्रगति के साथ उपस्थित होने और प्रकरण का निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मिडफो की सिटी बस चलाने की मांग पर आयुक्त ने उपजिलाधिकारी, सदर, मेरठ को राज्य सड़क परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया। चैंबर ऑफ कॉमर्स और मैस्मा कैंची क्लस्टर की ओर से कूड़ा इकट्ठा होने की शिकायत पर, आयुक्त ने बताया कि नगर निगम ने सफाई का ठेका निजी स्तर पर दे दिया है, और अगले वर्ष तक कूड़ा हटाने का काम पूरा हो जाएगा। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने टाउन हॉल में पार्किंग व्यवस्था ठीक न होने की समस्या भी उठाई। आयुक्त ने एसोसिएशन को सूचित किया कि टाउन हॉल का पुनर्विकास एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा, जिसमें पार्किंग और शौचालय सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं शामिल होंगी।
https://ift.tt/Ea9unmD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply