मेरठ में ‘भैया’ कहने पर एक डॉक्टर भड़क उठा। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) यानी BKU का एक पदाधिकारी सोमवार को अपनी बेटी का इलाज कराने डॉक्टर के पास पहुंचा था। उन्होंने डॉक्टर को भैया बोल दिया। यह शब्द सुनते ही डॉक्टर नाराज हो उठा। डॉक्टर ने पर्चा फेंकते हुए कहा- मैं सर हूं। तुम्हारा भैया नहीं। सर कहकर बुलाया करो। मामला पीएल शर्मा जिला अस्पताल का है। यह बात जब संगठन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी को पता चली तो उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक का घेराव कर हंगामा कर दिया। पदाधिकारी का आरोप है कि डॉक्टर ने उनके मरीज का इलाज नहीं किया। इसके बाद अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक योगेश अग्रवाल ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। तब किसान शात हुए। बच्ची को स्कूल से अस्पताल लेकर पहुंचे थे जिस BKU पदाधिकारी के साथ डॉक्टर ने बदसलूकी की, उनका नाम बिट्टू जंगेठी है। वे BKU के जिला सचिव हैं। उनकी 6 साल की बेटी शिवांशी को सर दर्द की समस्या थी। इसलिए वे बेटी को स्कूल से सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीओम को दिखाया। उन्होंने डॉक्टर श्रीओम को भैया कहकर बेटी को देखने के लिए कहा। डॉक्टर ने न सिर्फ बिट्टू को फटकार लगाई, बल्कि पुलिस भी बुला ली। इसके बाद बिट्टू और उनकी बेटी को अपनी ओपीडी रूम से बाहर कर दिया। बिट्टू जंगेठी ने बताया- बच्ची के सिर में दर्द था, तो वह उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद डॉक्टर ने बच्ची का इलाज नहीं किया और पर्चा फेंक दिया। हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने अस्पताल के गार्ड और पुलिस को बुला लिया। भैया कहना कोई गुनाह नहीं – अनुराग चौधरी
जिला अस्पताल पहुंचे भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया- डॉक्टर को कार्यकर्ता ने भैया कह कर संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने पर्चा फेंका और कहा कि मैं तुम्हारा भैया नहीं हूं, मुझे सर कहकर बुलाओ। इसकी शिकायत हमने कार्यवाहक अधीक्षक से की तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अगर भैया कहना कोई गुनाह है, तो हमारा कार्यकर्ता दोषी है, लेकिन अगर ऐसा नहीं है, तो डॉक्टर के व्यवहार को देखते हुए उसपर कार्रवाई होनी चाहिए। अधीक्षक के कक्ष में हुआ बच्ची का इलाज
अधीक्षक ने दूसरे डॉक्टर से बच्ची का इलाज कराया। अनुराग ने कहा- गरीब, मजदूर और किसान यहां इलाज के लिए आते हैं, जिनके साथ डॉक्टर द्वारा अभद्रता की जा रही है। कार्यवाहक अधीक्षक ने मांगी माफी
अस्पताल में मौजूद कार्यवाहक अधीक्षक योगेश अग्रवाल ने इस घटना पर सभी किसान कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़ कर माफी मांगी। कहा- मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि भविष्य में किसी के भी साथ ऐसा न हो। इसके साथ ही डॉक्टर द्वारा ऐसा किया गया है तो इसपर भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीओम ने बताया- मैं उस वक्त वहीं मौजूद था और एक रेजिडेंट डॉ. मेरे साथ था। इसलिए उनको इंतजार करने के लिए बोला था। इसके बाद दोनों में कुछ हॉट-टॉक हुई और वह बाहर आ गया। जहां तक बात गार्ड और पुलिस की है, तो वे अस्पताल परिसर में रूटीन राउंड करते है। इसलिए वह वहीं थे और हंगामा होता देख आ गए थे। ——————- ये खबर भी पढ़ें… हापुड़ में हाईवे पर दिनदहाड़े 85 लाख की लूट:मुनीम की बाइक टक्कर मारकर गिराई, कनपटी पर तमंचा सटाया हापुड़ में हाईवे पर बदमाशों ने बाइक सवार चीनी व्यापारी के मुनीम से 85 लाख रुपए की लूट की। मुनीम लेन-देन के पैसे लेकर बाइक से लौट रहा था। तभी पिलखुवा हाईवे पर बदमाशों ने बाइक से उसका पीछा किया। टक्कर मारकर उसे गिरा दिया। इसके बाद पहले उसे जमकर पीटा। फिर कनपटी पर तमंचा सटाकर उसे धमकाया और पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/ivpjTWY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply