मेरठ में पिछले 48 घंटों से कोहरा और ठंड बढ़ने से जन जीवन प्रभावित हो गया है। इसका सबसे ज्यादा असर रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिल रहा है। लगातार घने कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम रही मेरठ सिटी जंक्शन और मेरठ कैंट स्टेशन पर आने वाली अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पैसेंजर के साथ एक्सप्रेस भी लेट मेरठ से होकर जाने वाल पैसेंजर ट्रेनें जो दिल्ली सहारनपुर या दिल्ली देहरादून के लिए चलती हैं वो तो लेट रही ही साथ ही एक्सप्रेस ट्रेन जैसे नौचंदी, शताब्दी भी अपने निर्धारित समय से लेट पहुंची। प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करते रहे यात्रियों को ठंड में काफी परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों ने बताया कि समय पर जानकारी न मिलने से उन्हें दिक्कत हुई। देरी से पहुंची प्रमुख ट्रेनें नोचंदी एक्सप्रेस – लगभग 3 घंटे लेट योग एक्सप्रेस- लगभग 1 घंटा देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस – लगभग 1 घंटा राज्य रानी- लगभग 1 घंटा इनके साथ साथ पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनों के समय में भी काफी बदलाव दिखाई दिया। हालांकि स्टेशन पर बने वेटिंग रूम काे खुलवाकर उसमें हीटर भी स्टेशन प्रभारी द्वारा चलवा दिया गया है ताकि ठंड में इंतजार करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोहरे के कारण ट्रेनों को एहतियातन धीमी गति से चलाया जा रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि स्टेशन आने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी घने कोहरे की संभावना जताई है, जिससे रेल यातायात पर असर बने रहने की आशंका है।
https://ift.tt/6385Azw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply