मेरठ में सोमवार दोपहर ककरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सड़क हादसा हुआ। खिर्वा फ्लाईओवर के पास एनएच-58 पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर तेज गति में था और अनियंत्रित लग रहा था। फ्लाईओवर के पास अचानक सामने आई बाइक को बचाने के बजाय ट्रैक्टर सीधे उससे जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक सड़क पर दूर जा गिरा। टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर ककरखेड़ा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी भेज दिया। हादसे में मारे गए बाइक सवार की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके और उसके परिजनों को सूचित किया जा सके। पुलिस ने फरार ट्रैक्टर चालक और वाहन दोनों की तलाश शुरू कर दी है। हाईवे पर लगे कैमरों की मदद से ट्रैक्टर का नंबर ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता का विषय बन गई है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।
https://ift.tt/GVFPxkw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply