पीडिलाइट इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के फेविकोल डिवीजन की ओर से मेरठ में ठेकेदार साथियों एवं उनके परिवारों के लिए “फेविकोल कार्निवल” का भव्य आयोजन किया गया। कार्निवल को खुशियों का मेला नाम दिया गया। फेविकोल कार्निवल का आयोजन 27 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक एसजीएम गार्डन, बुक स्ट्रीट, एसएसडी बॉयज़ स्कूल के पास किया गया । इस आयोजन का उद्देश्य ठेकेदार समुदाय के साथ साझेदारी को और मजबूत करना और उनके साथ खुशनुमा व यादगार पल साझा करना रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्लाइवुड एसोसिएशन मेरठ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष शारदा, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, महामंत्री सुमन प्रकाश गुप्ता, श्री मनुल अग्रवाल, श्री अनुल अग्रवाल एवं सिद्धबली एजेंसीज़ के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर पीडिलाइट इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी केशव सिंह (ज़ोनल सेल्स मैनेजर), साहिल अरोड़ा (ब्रांच मैनेजर) और अश्विन सिंह (रीजनल फील्ड मार्केटिंग मैनेजर) की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में गेमिंग ज़ोन, गिफ्ट रिडेम्प्शन ज़ोन, मेहंदी व आर्ट कॉर्नर, स्वास्थ्य जांच शिविर, फूड कोर्ट के साथ-साथ संगीत और बच्चों के लिए मिक्की माउस जैसे आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका ठेकेदारों और उनके परिवारों ने भरपूर आनंद लिया। पीडिलाइट इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा कि ऐसा आयोजन पहले कभी नही हुआ हैं । ये एक जरिया है कारपेंटर से लेकर कंपनी के हर एक कर्मचारी के साथ जुड़ने का । फेविकोल कार्निवल ठेकेदार समुदाय के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से आपसी विश्वास और सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
https://ift.tt/FWaxEqD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply