मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के गांव गेजा में सोमवार को प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश में एक किसान पर फरसे से हमला किया गया। खेत में काम कर रहे किसान युवक पर गांव के ही दो युवकों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। गेजा गांव निवासी मोहित पुत्र रणवीर सिंह सोमवार दोपहर अपने खेतों में काम कर रहा था। वह मोहिउद्दीनपुर-गेजा मार्ग पर स्थित एक चाय की दुकान से समोसे लेकर वापस खेत लौट रहा था। तभी गांव के गौरव और उसके भाई विजय पुत्र किरणपाल ने पीछे से आकर मोहित के सिर पर फरसे से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस अचानक हुए हमले में मोहित गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। मोहित की चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख हमलावरों ने दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग की और वहां से भाग निकले। इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर मोहित के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल मोहित को लेकर परतापुर थाने गए। पुलिस ने तुरंत मोहित को उपचार के लिए सीएचसी भूड़बराल भेजा, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार, मोहित की हालत गंभीर बनी हुई है। मोहित के पिता रणवीर सिंह ने परतापुर थाने में दोनों हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार, घटना के पीछे ग्राम प्रधान चुनाव से जुड़ी पुरानी रंजिश है। परतापुर थाना प्रभारी सतवीर सिंह अत्री ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
https://ift.tt/NawAHjT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply