मेरठ के नगर पंचायत खिवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। शिकायतकर्ताओं ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से शिकायत की थी, जिसके बाद नगर आयुक्त तनुजा ने 26 नवंबर 2025 को जांच के लिए नगर पंचायत कार्यालय का दौरा किया। हालांकि, शिकायतकर्ता इस जांच से संतुष्ट नहीं हैं और उसे अपर्याप्त बता रहे हैं। शिकायत के अनुसार, नगर पंचायत खिवाई की पीएम आवास योजना की सूची में 719 नाम शामिल हैं, जिनके बारे में धोखाधड़ी की आशंका जताई गई। जांच के दौरान नगर आयुक्त ने चेयरमैन द्वारा बुलाए गए कुछ लाभार्थियों से पूछताछ की और दो-चार मकानों की औचक जांच की। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि यदि किसी व्यक्ति ने पहले से पक्का मकान होने की बात कही, तो उसे चेयरमैन द्वारा चुप करा दिया गया। उनका कहना है कि योजना का लाभ असल में जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा बल्कि कई बीघे जमीन के मालिकों को दिया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि सूची की घर-घर जाकर गहन जांच कराई जाए, ताकि पात्र और अपात्र लाभार्थियों की सही पहचान हो सके और जिन लोगों के पास पहले से पक्के मकान हैं, उन्हें सूची से हटाया जा सके। उनका मानना है कि यदि यह न किया गया तो प्रधानमंत्री की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ गरीबों और कच्चे मकानों या झोपड़ियों में रहने वालों की बजाय साहूकार और संपन्न लोग उठा लेंगे। इस दौरान वार्ड-15 से सभासद मन्झो चौहान, वार्ड-10 से सभासद आकिल, वार्ड-13 से सभासद आरिफ, वार्ड (पास) से सभासद नौशाद, वार्ड-11 से सभासद आबिद, वार्ड-2 से सभासद गुलसनब्बर तथा वार्ड-6 से सभासद उपस्थित रहे।
https://ift.tt/w3ExiXO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply